Several
recent events in India have made it evident that collectively we
lack a language to understand those gender positions that
do not fit neatly into male and female and that we participate in an active erasure of a range of practices of gender non-conformity from our public life.
This gap has led to a very
difficult social climate for people - transgender, Hijra or gender
variant - who live out such identities on a daily basis and has led to
reprehensible situations involving arrests, blackmail and assault.
Such events are only the crisis points of an everyday struggle which is
marked by a real
circumscription that gender non-conforming people face economically and
politically, whether at homes, workplaces or schools/colleges.
When: 6:30pm, 11th August, 2012
Closest Metro station: Jangpura
We
propose a public discussion on this issue for which we have put together a panel of speakers.
Do join us.
Where: Basement, D 36, Gate 6, East Nizamuddin, New Delhi.
Do join us.
Where: Basement, D 36, Gate 6, East Nizamuddin, New Delhi.
Closest Metro station: Jangpura
भारत में हाल ही के दिनों में हुई कई घटनाओं ने हम सबको ये एहसास कराया है
कि किस प्रकार हमारे पास वो भाषा नहीं है जिसके द्वारा हम जेंडर से जुड़े उन
अनुभवों को समझ सकें जो स्त्री और पुरुष की संकरी पहचानों में परिभषित नहीं किये
जा सकते और किस प्रकार, इस आभाव में, हम सभी समाज द्वारा थोपी गयी जेंडर सम्बन्धी
मान्यताओं के विरुद्ध माने जाने वाली अपनी इच्छाओं को अपने सार्वजानिक जीवन से
मिटा देते हैं. इस भेद की वजह से कई लोग
जैसे कि हिजड़ा या कोई और जिसका व्यवहार या पहचान सामान्य जेंडर मान्यता से अलग हो,
के लिए एक बेहद कठिन माहौल बन जाता है. इस वजह से हमें आये दिन भर्त्सना योग्य स्थितयों
के बारे में सुनने को मिलता है जिसमें ब्लैकमेलिंग, गिरफ़्तारी और विभिन् प्रकार के
उत्पीडन शामिल है. ये स्थितियां जेंडर की संकरी परिभाषा में न आने वाले लोगों के
रोज की जिंदगी के संघर्ष के चरम बिंदुओं को व्यक्त करती हैं. रोज के ये संघर्ष वे
कॉलेज से लेकर अपने काम करने के स्थानों पर अनुभव करते हैं.
हम इस सन्दर्भ में एक चर्चा
प्रस्तावित कर रहें हैं और इसमें चर्चाकारों का एक दल हमारा साथ देगा.
आईये और चर्चा कीजिये!
कहाँ?: बेसमेंट, D 36, Gate 6, ईस्ट निजामुद्दीन, नयी दिल्ली
कब?: शाम 6.30 बजे, 11 अगस्त 2012
निकटतम मेट्रो स्टेशन: जंगपुरा
निकटतम मेट्रो स्टेशन: जंगपुरा
Contact no.: 8447497406